योग शिविर में लोगों का लगा तांता
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): दशवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन हापुड़ की अगुवाई में शनिवार को योग सप्ताह शुरु हुआ, जो अंतर्राष्ट्रीय योग दवस पर 21 जून को समाप्त होगा। योग सप्ताह के प्रथम दिन बड़ी तादाद में महिलाएं, पुरुष व नौजवान योग सप्ताह में शामिल होने के लिए उमड़ पड़े। यह योग सप्ताह हापुड़ के श्रीराम मनोहर लोहिया पार्क आनंद विहार में शुरु हुआ जिसका शुभारंभ जिला पंचायत रेखा नागर ने फीता काट कर किया।
योग सप्ताह के प्रथम दिन योग प्रशिक्षकों ने योग शिविरार्थियों को अनेक योगों का प्रशिक्षण दिया और कहा कि योग के बिना जीवन अधूरा है। स्वस्थ्य रहना है तो योग जरुरी है और प्रतिदिन एक घंटा योग के लिए अवश्य निकलें, साथ ही अन्य लोगों को योग के लिए प्रेरित करें। योग शिविर में शामिल होने के लिए लोगों का भोर होते ही तांता लग गया।
योग शिविर में अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, योग शिविर कोच मनीष शर्मा आदि शामिल हुए और कार्यक्रम का संचालन जयवीर सिंह ने किया।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586