सरसों के तेल में आ रही थी बदबू, 135 लीटर तेल हुआ जब्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने गांव समाना में छापामार कार्रवाई की। गुरुवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान टीम ने 18,900 रुपए कीमत का 135 लीटर सरसों का तेल जब्त किया। तीन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त द्वितीय सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापा मार कार्रवाई की जहां भूपेंद्र की मिठाई की दुकान से बर्फी, राजीव शर्मा की दुकान से सौंफ व सरसों के तेल का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। डब्बों में बंद सरसों तेल में बदबू मिली जिसके बाद प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
