प्रेमिका को छोड़, दूसरी के साथ विवाह रचाने को तैयार प्रेमी के घर हंगामा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक युवती के साथ कई बार डेट पर रहने वाला युवक, जब अन्य युवती से विवाह, स्चाने चला, तो पहली युवती ने प्रेमी के घर पहुंच कर खूब हंगामा किया। यह पूरा मामला थाना सिम्भावली के एक गांव का है।
सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में युवक की बारात जाने की तैयारी के बीच गुरुवार की शाम को घर में मढ़े का आयोजन किया जा रहा था। युवक की बारात आण जिला मेरठ किठौर क्षेत्र के एक गांव में जानी है। जिसकी भनक लगते ही युवक की प्रेमिका उसके घर पहुंच गई। जो इस जिद पर खड़ी हुई है कि युवक की शादी से उसके साथ ही होगी और वह किसी भी दशा में बरात नहीं जाने देगी। क्योंकि काफी समय से प्रेम युवक का उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। कई बार इधर उधर घूमने भी गए और साथ में खाना भी खा चुकी है। युवती का आरोप है कि युवक काफी समय से शादी का झांसा देता आ रहा था। युवक ने धोखे से दूसरी जगह रिश्ता तय कर लिया और शादी करने से इंकार कर दिया है। जिसमें युवक के परिजन भी उसका सहयोग कर रहे हैं। युवक पक्ष का कहना है कि कुछ समय पहले रिश्ते की बात चली थी, पर वात नहीं बन पाई। अब युवती बेवजह आरोप लगाकर फंसाने का प्रयास कर रही है।
ADMISSIONS OPEN NOW: KIDZEE ELEMENTARY SCHOOL : 8979495366 || Play Group to Grade 5

