हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को हल्की बारिश होने की उम्मीद है जिससे लोगों को ठंड का सामने करना पड़ेगा। फिलहाल दोपहर के समय खिलखिलाती धूप के कारण लोगों को सर्दी से राहत मिलती दिख रही है। सुबह व शाम के समय हल्की ठंड है। संभावना है कि सोमवार को हल्की बारिश होगी जिससे तापमान पर भी असर पड़ेगा और एक बार फिर लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
शुक्रवार को मौसम साफ रहा जिससे लोगों को कोहरे से थोड़ी निजात मिली जिसके पश्चात सूर्य देवता निकल आए। ऐसे में लोग दोपहर के समय धूप सेकते दिखाई दिए और ठंड का असर काफी कम रहा। संभावना है कि सोमवार को हापुड़ जनपद में बूंदाबांदी, हल्की बारिश हो सकती है जिसका तापमान पर असर होगा। तापमान में उतार-चढ़ाव होने के कारण लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।
मोना ड्रीम गैलरी से कपड़े खरीदने पर पाएं 50% तक छूट: 9927143205
