शनिवार को हापुड़ में बूंदाबांदी की संभावना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना है जिससे लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ेगा। मौसम में बदलाव और हल्की बूंदाबांदी से तापमान पर सीधा असर पड़ेगा। पिछले दिनों से जनपद हापुड़ में सर्दी का सितम जारी है। बुधवार की बात करें तो सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली थी। धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली और घरों की छत, पार्क में बैठकर लोगों ने धूप सेकी और सर्दी से थोड़ी राहत मिली लेकिन सुबह और रात के समय सर्द हवाओं के आगे लोग बेबस दिखाई दिए जो मजबूरन घरों में ही कैद रहे। गुरुवार की सुबह जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में कोहरा छाने से दृश्यता पर सीधा असर पड़ा। संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार तक तापमान में गिरावट होने के साथ ही ठंड का असर भी बढ़ेगा और शनिवार को बूंदाबांदी होगी। ऐसे में लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ेगा।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214