Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में 43 पुराने जर्जर पुलों की मरम्मत 9.50 करोड रुपए से होगी। रजवाहों और मध्यगंग नहर पर अंग्रेजों के जमाने के बने 42 छोटे पुलों और एक बड़े पुल की मरम्मत सिंचाई विभाग करेगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी। विभाग छोटे पुलों के लिए करीब आठ करोड़ की कार्य योजना तैयार कर रहा है जबकि बड़े पुल के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि शासन से स्वीकृत हो चुकी है।
सिंचाई विभाग के अनुसार शाखा खंड गंगा नहर हापुड़ का कार्य क्षेत्र जनपद हापुड़ के विकासखंड सिंभावली और विकासखंड गढ़मुक्तेश्वर में पड़ता है। शासन से सिंचाई विभाग को निर्देश मिले थे कि ब्रिटिश कालीन नहर प्रणाली के अंतर्गत पड़ने वाले जर्जर और क्षतिग्रस्त पुलों का सर्वे कर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी की जाए। इसकी रिपोर्ट के बाद विभिन्न रजवाहों पर बने 42 जर्जर पुलों को चिन्हित किया गया था। इन पुलों की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी और इससे मालवाहक वाहन का गुजरना खतरों भरा था। इन पुलों के निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार की। धनराशि मिलने के बाद टेंडर निकाला जाएगा। मध्य गंगा नहर पर गांव राजपुर के पास एक बड़े पुल की परियोजना मुख्य अभियंता समिति से स्वीकृत हो गई है। इस पुल के निर्माण में करीब 1.50 करोड़ की लागत आएगी। धनराशि मिलने के बाद इसका टेंडर निकाला जाएगा।
परीक्षितगढ़ से निकले अपर रजवाहे पर गांव रजापुर, खानपुर, किठौर, सलारपुर, वीरसिंहपुर, दतियाना, टोडरपुर, किठौर से निकले रजवाहे पर गांव बहूनी, गांव सुहानी, करीमपुर, कनौर, पलवाड़ा, गांव सलौनी, आलमनगर, बहादुरगढ़ व गढ़मुक्तेश्वर रजवाहे पर गांव पावटी, हैदरपुर, लौधीपुर छपका, कल्याणपुर, खिलवाई, बदरखा, बिहूनी, भगवानपुर, अक्खापुर, हसुपुर, गंदूनंगला, खगौई, जनुपुरा, फतेहपुर, सादल्लापुर व नानपुर में एक-एक पुल और खानपुर बहरौड़ा, दरियापुर, नानई और गांव सरुरपुर में दो-दो पुलों की मरम्मत होगी। जबकि गांव दत्तियाना में तीन छोटे पुलों की मरम्मत का काम होगा।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601