हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने गांधी बाजार में एक दुकान में कूमल कर चोरी का प्रयास किया जबकि दूसरी दुकान से नकदी और कपड़े चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
माता मोहल्ला निवासी नितिन की पिलखुवा के गांधी बाजार में गारमेंट की दुकान है जहां चोर आ धमके और पांच हजार रुपए की नकदी तथा 40 पेंट चुरा कर ले गए जिनकी कीमत 40 हजार के आसपास बताई जा रही है। वहीं एक दुकान में चोरों ने कूमल कर चोरी का भी प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ न लगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065