फैक्ट्री के गार्ड को बंधक बनाकर चोरी

0
70
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



फैक्ट्री के गार्ड को बंधक बनाकर चोरी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हिंडालपुर रोड पर स्थित फैक्ट्री में पांच से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने फैक्ट्री के गार्ड को बंधक बनाकर फैक्ट्री के लिए रखे 500 केवीए के ट्रांसफार्मर की बाइंडिंग कॉयल चोरी कर ली और फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला छिद्दापुरी के चमन लाल ने बताया कि गांव हिंडालपुर रोड पर ओरियंट ग्रीन सॉल्यूशन फैक्ट्री में वह गार्ड है। मामला शनिवार की देर रात का है जब हथियारबंद बदमाशों ने फैक्ट्री में घुसकर सीसीटीवी कैमरे के तारों से हाथ पांव बांधकर लोहे की बैंक से बांध दिया और फैक्ट्री में रखे ट्रांसफार्मर की वाइंडिंग लूट कर ले गए। इसके बाद फैक्ट्री मालिक राहुल जैन को मामले की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586