
भाजपा के भूतपूर्व विधायक के छोटे भाई हुए कांग्रेस में शामिल
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के भूतपूर्व विधायक बिजेंद्र कुमार नक्शे वालों के छोटे भाई राजकुमार गौतम ने सोमवार को कांग्रेस जिला मुख्यालय पर पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी राजकुमार गौतम को पार्टी की सदस्यता दिलाई और जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव के पद पर नियुक्त कर उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा।
इस दौरान सिंभावली ब्लॉक से भी ग्राम सिंघनपुर निवासी शफीक अहमद ने भी अपने साथियों सहित कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। शफीक अहमद को जिला कांग्रेस कमेटी में जिला सचिव के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही इलियास सैफी को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने जिला सचिव के पद पर नियुक्त कर उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा हैं कि उत्तर प्रदेश में लोग भाजपा की सरकार में स्वयं को शोषित महसूस कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी को एक नई उम्मीद व ऊर्जा के साथ देख रहे हैं। उनका मानना है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही मुख्य चुनाव होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश की जनता ने क्षेत्रीय पार्टियों को दरकिनार कर विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस में अपना विश्वास और आस्था जताई है। इस दौरान जिला महासचिव कपिल शर्मा, कार्यालय सचिव प्रेम कुमार, गौरव गर्ग, सिंभावली ब्लॉक उपाध्यक्ष वसीम अकरम, रजत त्यागी, गोपाल भारती, महबूब अली आदि लोग मौजूद रहे।
रुकी हुई ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन को घर बैठे करें पूरा: 7599997706

























