विद्युत विभाग के सात जूनियर इंजीनियर के कार्यक्षेत्र बदले

0
80






कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने के कारण सात जेई के कार्य क्षेत्र को बदल गया है। अधीक्षण अभियंता ने जूनियर इंजीनियर के बिजली घर बदल दिए हैं। हालांकि कुछ जेई को डबल चार्ज भी दिया गया है। ज्ञात हो कि तीन दिन पहले दिल्ली रोड बिजली घर प्रथम को पूरी रात बंद रखा गया था जिससे जुड़े इलाकों में पहले भी बिजली संकट बरकरार था। विद्युत आपूर्ति बार-बार प्रभावित होने की वजह से यह फैसला लिया गया है।

– दिल्ली रोड प्रथम के जेई किशन राय को हटाकर धीरखेड़ा ग्रामीण बिजली घर भेज दिया गया है

– मोदीनगर रोड बिजली घर के जेई सुमित को उबारपुर

– संतोष दिवाकर को उबारपुर से गढ़ डिवीजन

– पीयूष को पिलखुवा से पबला बिजली घर

– योगराज को एमजी रोड से पिलखुवा टेस्ट

– ईश्वर चंद को पबला से एमजी रोड

– आनंद कुमार मौर्य को पटना मुरादपुर से मोदीनगर

– विजेंद्र को पटना मुरादपुर का डबल चार्ज

– जेई सत्यम को दिल्ली रोड बिजली घर का डबल चार्ज दिया गया है





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here