हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी के टिकट पर नगर पालिका परिषद पिलखुवा से चेयरमैन पद के उम्मीदवार प्रवीण प्रताप के पास 13 करोड़ की संपत्ति है जिनके खिलाफ एक मुकदमा एससी एसटी एक्ट न्यायालय में विचारधीन है। आपको बता दें कि साल 2017 में प्रवीण प्रताप की पत्नी ज्योति चेयरमैन पद पर मैदान में उतरी थी जिनकी जमानत जब्त हुई थी जिन्हें 4,598 वोट हासिल हुए थे। आपको बताते चलें कि 2017 में कुल मिलाकर 16 उम्मीदवार चेयरमैन पद पर मैदान में उतरे लेकिन ज्योति पांचवे पायदान पर रही। यदि ज्योति तथा प्रवीण प्रताप की साल 2017 में संपत्ति पर नजर डालें तो उस दौरान उनके पास 9 करोड़ 65 लाख 95 हजार 402 रुपए की चल व अचल संपत्ति थी। 2023 में प्रवीण प्रताप द्वारा किए गए नामांकन के अनुसार उनका व्यवसाय नर्सरी का है जिनके पास 13 करोड़ की संपत्ति है तथा प्रवीण प्रताप के खिलाफ एक मुकदमा न्यायालय में विचारधीन है।