गांव शेखपुर में श्मशान घाट की दीवार दे रही हादसों को न्योता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुर के हालात इन दिनों बेहद खराब है जहां शमशान घाट की दीवारें हादसों को न्योता दे रही हैं तो वहीं सार्वजनिक शौचालय भी बंद पड़ा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि झोड़ की साफ-सफाई भी नहीं हुई है जिसकी वजह से लोगों की जान पर आफत मंडरा रही है। अव्यवस्थाओं का बोलबाला गांव शेखपुर में जबरदस्त तरीके से है जिसकी वजह से ग्रामीण बेहद चिंतित है और उन्होंने मामले में अधिकारियों को ध्यान इस ओर खींचा है। हालात यह है कि शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले लोगों पर भी खतरा मंडराता रहता है।
शमशान घाट की दीवारों में तरेड आई हुई है। दीवार भी गिरी हुई है जिसकी वजह से लोगों में डर है कि कभी यह शमशान घाट की छत नीचे ना गिर जाए। वहीं झोड़ की सफाई भी नहीं होती। सांप आदि के निकलने का खतरा लगातार बना रहता है। ग्रामीणों की मांग है कि संबंधित इस ओर ध्यान दें और मामले में शीघ्र से शीघ्र कार्रवाई करें।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851