हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर में अज्ञात कारणों से तीन बिटोड़ों में आग लग गई जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इस दौरान ग्रामीणों ने बाल्टी की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया और राहत की सांस ली। इस दौरान तीन बिटोरे जलकर राख हो गए।
आपको बता दें कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर में शुक्रवार को तीन बिटोरों में किन्हीं कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी। इसी बीच ग्रामीण बाल्टी लेकर आग की ओर भागे और कई घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने एकता का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।