बिटिया की शादी को आगे आए ग्रामीणों ने की अनोखी पहल

0
540







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के गांव नानपुर में एक दिव्यांग की बेटी की शादी का जिम्मा ग्रामीणों ने अपने कंधों पर ले लिया और एक बाप को लाखों के कर्ज में दबने से बचा लिया। ग्रामीणों ने मिलकर लोगों को आमंत्रित किया। सारा काम संभाला और बारातियों का जमकर स्वागत भी किया। स्याना से जब बारात आई तो गांव वालों ने अभिभावकों का खूब सत्कार किया।


ग्रामीणों की इस पहल ने देशवासियों को एक सीख दी है और उन लोगों को प्रेरित किया है जो समर्थ है और समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आ सकते हैं। दरअसल गांव नानपुर निवासी आजाद दिव्यांग है जिनकी बेटी की शादी के लिए उन्होंने दो बिस्सा जमीन बेच दी और बेटी की शादी की तैयारी में जुट गए। तभी ग्रामीण आगे आए और एकता का परिचय देते हुए सारा बोझ ग्रामीणों ने थाम लिया। शादी के खर्चे में आजाद का पूर्ण सहयोग किया और बिटिया को फ्रिज, वाशिंग मशीन, बेड सहित जरूरी सामान भी गिफ्ट दिया। बारात के दौरान ग्रामीणों में अलग ही उत्साह देखने को मिला जिन्होंने खुशी-खुशी बिटिया को विदा किया।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here