जनपद के शीर्ष अफसरों ने दिया लोगों को सुरक्षा का भरोसा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):नागरिकों में सुरक्षा का भाव जगाने के उद्देश्य से मंगलवार की रात जनपद की डीएम प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह ने पुलिस बल के साथ हापुड के प्रमुख बाजारों में गश्त की और राहगीरों,दुकानदार,नेताओ व व्यापारियों से जगह-जगह रूक-रूक कर वार्ता की।
जनपद में त्यौहारों, अपराध नियंत्रण व शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस फोर्स के साथ हापुड के बाजारों में गश्त की।पुलिस गश्त का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करना है।जनपद के शीर्ष अधिकारियों ने नागरिको से कहा कि प्रदुषण रहित दिवाली मनाएं और अपने-अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी जरूर लगवाए तथा उन्हे उन्हे 24 घंटे चालू रखें।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601