हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला पटेल नगर में स्थित एक निर्माणाधीन मकान में शुक्रवार की देर रात लड़खड़ाते कदमों के साथ एक संदिग्ध मकान में घुस आया जहां से वह लीड, नट आदि चोरी कर ले गया। अगले दिन सुबह जब मकान मालिक घर में पहुंचा तो उसे मामले की जानकारी हासिल हुई। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार मकान मालिक और मजदूर शुक्रवार की रात को अपने-अपने घर चले गए थे। शनिवार की सुबह मजदूर मकान में पहुंचे तो लीड, बोल्ट आदि सामान गायब देख उन्होंने मकान मालिक का मामले से अवगत कराया। इसके बाद मकान मालिक मौके पर पहुंचा और सीसीटीवी फुटेज खंगाल तो उसमें संदिग्ध कैद हो गया जिसने निर्माणधीन मकान से सामान चुरा लिया।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर