
स्टंटबाजों का 31हजार रूपए का चालान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ में कारों की खिडकियों से बाहर निकलकर स्टंटबाजी करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसका यातायात पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए एमवी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर उक्त दोनो कारों का 15,500/- 15,500/-रुपये (कुल-31,000/- रुपये) का चालान किया गया है।
हापुड़ पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि यातायात नियमों के अनुरूप ही अपने वाहन का प्रयोग करें तथा अपनी व अन्य किसी की जान जोखिम में न डाले, यदि किसी वाहन चालक द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























