
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की कचहरी में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश त्रिपाठी के पुत्र को बुलंदशहर में उसके पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड ने काट लिया। इस दौरान बच्चों के होंठ के ऊपर कुत्ते का दांत लगने से उसे एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई गई है।
बुलंदशहर की दिल्ली रोड पर स्थित नजीमपुरा निवासी इंस्पेक्टर अखिलेश त्रिपाठी जनपद हापुड़ की कचहरी की सुरक्षा में तैनात है जिनके परिवार नजीमपुरा में रहता है। मामला गुरुवार की सुबह का है उनका 24 साल का बेटा यश घर के अंदर अपने पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड के साथ खेल रहा था। तभी कुत्ते ने उसके चेहरे पर हमला कर दिया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़

























