खराब सब्जी देने की शिकायत करने पर दुकानदार ने किया हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव के रहने वाले युवक ने खराब सब्जी देने पर दुकानदार को टोक दिया जिसके बाद दुकानदार आग बबूला हो गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राहक की जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मामले में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा कला के रहने वाले कय्यूम ने बताया कि रविवार की शाम उसका पुत्र गांव के ही एक दुकान पर सब्जी लेने गया था। दुकानदार ने जब खराब सब्जी दी तो कय्यूम ने दुकानदार अल्ताफ अली को टोक दिया। दुकानदार को टोकन इतना बुरा लगा कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप लगाया कि आरोपित दबंग किस्म के लोग हैं और उसकी जान माल का नुकसान कभी भी कर सकता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Elite Fitness Gym और मेट्रो अस्पताल ने किया कोलैबोरेशन: नि:शुल्क करा सकेंगे दिल, किडनी, पेट, लिवर आदि की जांच: 9045905354
