भुगतान में मनमानी पर दो बैंक सखियों की सेवा होगी समाप्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मानदेय भुगतान में मनमानी का मामला सामने आया है। इसके पश्चात बैंक सखी की सेवा को समाप्त करने का फैसला लिया गया है। दोनों बैंक सखी जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्थित बैंक में तैनात हैं। दोनों बैंक सखियों ने बिना किसी ठोस कारण के बैंक मित्र का मानदेय रोका हुआ है।
दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सुविधा प्रदान करने के लिए बैंक मित्र तैनात किए हुए हैं। यह बैंकों के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराते हैं। उनको चार हजार रुपए महीना मानदेय दिया जाता है। कार्य पर नजर रखने के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर बैंक सखी कार्यरत है। जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के दर्जन पर बैंक मित्र को दिसंबर से मानदेय नहीं मिला है। मानदेय के अलावा उनके भत्ते पर भी रोक लगाई गई है। सीडीओ हिमांशु गौतम ने मानदेय जारी न करने का कारण पूछा। इसके बाद संबंधित बैंक सखियों ने अपनी रिपोर्ट में दिखाया कि बैंक मित्र गत दिसंबर से कार्य नहीं कर रहे हैं जिससे उनका मानदेय नहीं देने का फैसला लिया गया है और मानदेय को रोक दिया गया। सीडीओ ने संबंधित बैंक मित्रों की दिसंबर से रिपोर्ट मंगवाई तो उसमें अपनी रिपोर्ट में उपस्थित दिखाया गया। इसके पश्चात बैंक सखी हरवती और स्वाति की सेवा समाप्त करने का फैसला लिया गया है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
