Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर सड़क का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है और डिवाइडर से सरिए निकल रहे हैं जिसमें एक बाइक सवार उलझ गया और उसके शरीर में सरिए घुस गए। अधिकारियों की लापरवाही की वजह से बाइक सवार जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। यदि लापरवाह अधिकारियों ने साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर आदि लगाए होते तो यह सड़क हादसा ना होता।
गढ़मुक्तेश्वर के गांव अल्लाहबख्शपुर निवासी सोमवार की देर शाम अपनी बाइक पर सवार होकर गांव से सिंभावली जा रहा था। जैसे ही वह गांव अल्लाहबख्शपुर के पास पहुंचा तो डिवाइडर से निकल रहे सरिए शरीर में घुस गए। सड़क हादसे के दौरान राहगीर भी सहम गए जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और फहीम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है।
Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX: 8938050065
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में