आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाले मार्ग का 25 करोड़ से होगा उद्धार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में सिखेड़ा से पीर नगर, दतियाना होते हुए आगापुर वाया माधापुर औरंगाबाद संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम कराया जा रहा है। सोमवार को सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास किया। करीब 25 करोड़ की लागत से सीसी रोड का निर्माण होगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कराया जा रहा है।
मार्ग की लंबाई करीब 15.8 किलोमीटर है। सांसद कंवर सिंह तंवर ने बताया कि सीसी रोड के निर्माण में 25 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस मार्ग के निर्माण से सैकडों की संख्या में ग्रामीणों को राहत मिलेगी। इस दौरान विधायक हरेंद्र तेवतिया आदि उपस्थित रहे।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996

