गढ़ गंगा मेला मार्ग का 11.80 करोड़ की लागत से होगा चौड़ीकरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित गढ़ गंगा मेला मार्ग का अब चौड़ीकरण होगा जिसमें करीब 11.80 करोड रुपए की लागत आएगी। सड़क के चौड़ीकरण होने से क्षेत्रवासियों व यहां आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। यह मुख्य मार्गों में से एक है। लोक निर्माण विभाग इसका चौड़ीकरण कर रहा है।
हर वर्ष अक्टूबर के अंत से लेकर नवंबर तक कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन होता है जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु यहां आते हैं और आस्था की डुबकी लगाते हैं। मेले से वापस लौटते समय अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिसे दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग मार्ग का चौड़ीकरण करेगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू कराया जाएगा।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

