हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में गंदे पानी व वर्षा के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था तथा हापुड़ को जल भराव से मुक्ति दिलाने वाली नगर पालिक परिषद हापुड़ के दावे की पोल बुधवार को हुई वर्षा ने पूरी तरह खोल कर रख दी। विकास के नाम पर खर्च किए गए नगर पालिका के करोड़ों रुपए वर्षा के पानी में बह गए। देखिए ई हापुड़ न्यूज की एक खास रिपोर्ट
हापुड़ की आदर्श नगर कालोनी में कुछ दिन पहले ही ठेकेदार ने नाली का निर्माण किया था जो बुधवार को रेत की तरह पूरी टूट गई और पानी इधर-उधर भर गया। एक भवन की दीवार भी गिर गई। हापुड़ के गढ़ रोड पर नाले की सफाई न होने तथा नाले में कूड़ा करकट इकट्ठा होने से पानी सड़क पर खड़ा हो गया औऱ सरकारी अस्पताल परिसर में प्रवेस कर गया। मौहल्ला फूलगढ़ी व नई शिवपुरी से भी परेशान लोगों ने जल भराव की वीडियोज ई हापुड़ न्यूज को भेजी है।