रातों-रात बन गया चार मंजिला भवन

0
5656
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

@incometax @ed #IncomeTax

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : एचपीडीए कितना भी बुलडोजर चलाए, परंतु अवैध निर्माण व अवैध कालोनी के धंधे में लिप्त लोगों के हौसले बुलंद है। स्थान-स्थान पर खुले प्रोपर्टी के अवैध दफ्तर इस ओर संकेत कर रहे है कि वे अवैध कालोनियों में प्लाट की बिक्री कर रहे है।

अवैध कालोनियों के साथ-साथ हापुड़ क्षेत्र में अवैध निर्माण भी जोरों पर है। यह निर्माण या तो पूरी तरह से अवैध है, अथवा मानकों के विपरीत है। इस अवैध निर्माण में कालाधन भी खपाया जा सकता है।

हापुड के स्वर्ग आश्रम रोड पर धर्म कांटे के पास करीब 25 गज में चार मंजिला भवन का निर्माण तेजी से चल रहा है। इसमें बेसमेंट भी है जहां गत एक पखवाड़ा में चौथी मंजिल पर लेंटर गिर गया है।

लोगों का कहना है कि स्वर्ग आश्रम रोड पर पहले से जाम की स्थिति बनी रहती है और अब व्यापारिक काम्पलैक्स बनने से अधिक जाम रहेगा। एचपीडीए किसी भी व्यवसायिक भवन निर्माण का मानचित्र जब ही स्वीकत करता है, जब भवन पर पार्किंग की व्यवस्था हो, परंतु चार मंजिले भवन पर पार्किंग को कोई इंतजाम नहीं है, यानि कि भवन निर्माण प्राधिकरण की नजर से बचा है।

पार्टी हॉल बुक करने के लिए कॉल करें: 8979755041

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here