कुचेसर चोपले पर धूमधाम से निकली भगवान श्रीराम की बारात
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में श्री राम की बारात धूमधाम से निकाली गई। जगह-जगह राम बारात का स्वागत हुआ। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने व्यापारियों के साथ प्रसाद वितरित किया।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपला स्थित संत महात्मा गंगा दास की स्मृति में हो रही भगवान श्री राम की रामलीला कार्यक्रम के चलते मंगलवार शाम को भगवान श्री राम की बारात बड़ी धूमधाम से निकाली गई जिसमें भगवान श्रीराम विश्वामित्र जी राधा कृष्ण जी आदि झांकी निकाली गई और भक्त बारात में नाचते घूमते हुए दिखाई पड़े।
वहीं थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ कुचेसर चौपला पहुंचे और व्यापारियों के साथ भंडारे का प्रसाद वितरण करते नजर आए। बारात को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोग भी पहुंचे।