टप्पेबाज दम्पत्ति को पुलिस ने दबोचा
हापुड,सीमन(ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना पिलखुवा पुलिस ने धोखाधडी/ व टप्पेबाजी कर भोले-भाले लोगों से नकली आभूषणों को बेचकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक दम्पत्ति को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियो के कब्जे से ठगी के 1,02,000/- रुपये नकद व टप्पेबाजी के दौरान दुकान से खरीदी गई चादर बरामद की है।
आरोपी जनपद शामली के थाना बाबरी के गांव बुटराडा का गणेश व उसकी पत्नी शांति है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके द्वारा रास्ते व बाजारों में घूम फिरकर भोले-भाले लोगों,दुकानदारों को चिन्हित कर चालाकी से उन्हें बातों में उलझाकर नकली आभूषण बेचकर ठगी,टप्पेबाजी जैसी घटनाएं कारित की जाती थीं।पुलिस ने टप्पेबाजों को जेल भेज दिया है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

