अनदेखी और अतिक्रमण की भेंट चढ़ा लाखों की लागत से लगा यात्री टीन शेड

0
109






अनदेखी और अतिक्रमण की भेंट चढ़ा लाखों की लागत से लगा यात्री टीन शेड

-तीर्थ नगरी में अमावस्या, पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं का होता है आगमन

-अतिक्रमण से ढका नहीं दिखाई देता बस, और यात्रियों, को यात्री शैड

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली-लखनऊ हाईवे किनारे अलग-अलग स्थानों पर यात्री शेड लगाए गए है। सही ढंग से देखरेख ना होने तथा अतिक्रमण की भेंट चढ़ने के कारण वह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। यात्री शेड चारों और गंदगी एव अतिक्रमण रहने से धीरे-धीरे जर्जर होने लगे हैं। तेज वर्षा और धूप में वाहनों के इंतजार में यात्री इनका सहारा लेते हैं, लेकिन अतिक्रमण के कारण यात्रियों को भी कोई सुविधा नहीं मिल पा रही हैं तथा बसों का रूकना भी दुश्वार हो रहा है। आखिरकार किसी शह पर हो रहा अतिक्रमण सोचने का विषय है।

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here