कार सवारों पर पकौड़े बेचने वाले ने मार पिटाई का लगाया आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका गेट के बाहर मंगलवार की रात को कर सवार युवकों की पकोड़े का ठेला लगाने वाले युवक से किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद आरोप है कि कार सवारों ने ठेले पर रखी पकौड़ियां जमीन पर फेंक दी और उसका नुकसान कर दिया। साथ ही ठेले वाले को भी जमकर पीटा। इसके बाद शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए। मामला मंगलवार की रात का है जब कार सवार कुछ लोग पकोड़े वाले के यहां रुके और देखते ही देखते मामला बिगड़ गया जिसके बाद उन्होंने ठेले वाले को भी पीटा और सामान बिखेर दिया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010