टंकी का ओवरफ्लो पानी कब्रिस्तान में भरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान के सामने बस अड्डे के पीछे मौजूद पानी की टंकी ओवरफ्लो होने की वजह से क्षेत्रवासी काफी ज्यादा परेशान है। आलम यह है कि कब्रिस्तान में भी पानी भर गया है जिसकी वजह से लोग चिंतित हैं। उन्होंने मामले में नगर पालिका के ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना किस तरह लापरवाही की तस्वीर आए दिन बनी रहती है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका की क्षेत्र में पानी की टंकी है। लोगों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद हापुड़ की टंकी के ट्यूबवेल नंबर 8 से पानी की बर्बादी हो रही है। ट्यूबवेल का ऑपरेटर मोटर चला कर चला जाता है। पानी की टंकी में पानी भरने के बाद पानी ओवरफ्लो होता है जो कि क्षेत्र में भर जाता है। यहां तक कि कब्रिस्तान में भी पानी भर गया जिसकी वजह से लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पानी भरने की वजह से साफ पानी लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है। ऐसे में लापरवाहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457