फिर पनपा पुराना विवाद, दो पक्ष आए आमने-सामने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव जोगीपुरा में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में एक बार फिर विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
गांव जोगीपुरा में कुछ दिन पहले एक समारोह में डीजे बजाने को लेकर कुछ युवकों में विवाद हुआ था जिसके बाद शनिवार को दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि किशोरी के साथ भी अभद्रता की गई। पुलिस ने मामले में तीन को हिरासत में लेकर जांच शुरू की।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

