
जनपद हापुड़ में 1.54 प्रतिशत मतदाता बढ़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में पंचायत निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 23 दिसम्बर-2025 मगंलवार को कर दिया गया। सूची के मुताबिक जनपद के चारों ब्लाक में 1.54 प्रतिशत मतदाता बढ़े। जनपद में वर्ष 2021 में कुल मतदाता 747567 थे जिनकी संख्या बढ़कर 759092 हो गई है। हापुड़ के चारों ब्लाक हापुड़, धौलाना, सिम्भावली तथा गढ़मुक्तेश्वर में मतदाताओं की स्थिति को देखने के लिए संलग्न सूची देखें।
गाय व भैंस के दूध का शुद्ध घी खरीदने के लिए संपर्क करें: 9068607739
























