कुएं में फंसी नीलगाय का रेस्क्यू कर बाहर निकला
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वैठ के जंगल में नीलगाय दौड़ती हुई एक कुएं में जा गिरी जिसकी राहगीरों ने सूचना वन विभाग तथा डायल 112 को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग क्षेत्र दरोगा गौरव कुमार अपनी टीम धर्मेंद्र सिंह तेजपाल सिंह डायल 112 के साथ मौके पर पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन करके पुलिस तथा वन विभाग ने नीलगाय को सही सलामत कुए से बाहर निकाल कर जंगल में छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
