मोबाइल फोन में छिपा है मां-बेटी की हत्या का रहस्य
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना धौलाना के गांव शेखपुर-खिचरा में हुई मां बेटी की निर्मम हत्या का राज छिपा है जिसे धौलाना पुलिस खंगालने में जुटी है। मोबाइल की काल डिटेल से पुलिस को यह सुराग मिलेगा कि हत्या के दिन कौन-कौन घर आया होगा और किस-किस ने फोन पर कितनी बार और कितनी देर बात की है।
गांव शेखपुर खिचरा में शनिवार की सुबह विधवा महिला 60 वर्षीया कौसर व उसकी 25 वर्षीया बेटी शहजादी उर्फ खुशबू का रस्सी से बंधा शव मिला था, जिनकी गला घोट कर हत्या की गई थी। मां बेटी घर में अकेली रहती थी और एक फैक्टरी में मजदूरी कर पेट पाल रही थी।
पुलिस ने मृतकों के पास पड़े एक मोबाइल फोन को बरामद किया है। पुलिस मोबाइल फोन का डाटा खंगालने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि हत्यारे जल्दी ही पुलिस पकड़ में होंगे।