सीएम योगी से मिले सांसद ने समस्याओं से कराया अवगत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़ अमरोहा लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

सांसद ने मुख्यमंत्री को बताया कि गन्ना विभाग की मंद गति के कारण चीनी मिलों से जुड़े किसानों के सामने कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं। समय पर भुगतान नहीं हो रहा। इसके साथ ही क्षेत्र की कई सड़क टूट रहे हैं जिसकी वजह से राहगीरों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। उन्होंने तीर्थ नगरी में यात्रियों के लिए और बेहतर सुविधा करने और करोड़ों रुपए की लागत से तैयार की गई योजनाओं का विभागों में सामंजस्य नहीं होने के कारण संचालन नहीं होने का मुद्दा भी उठाया है। मुख्यमंत्री ने सांसद को जल्द समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731

