हापुड़ में रविवार की तड़के बदला मौसम का मिजाज, कड़ाके की बिजली के साथ बारिश ने दी दस्तक

0
63








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हाल ही में जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में आए जबरदस्त तूफान से बिजली के खंभे अभी भी प्रभावित हैं। इसी बीच रविवार की तड़के करीब तीन बजे के आसपास एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश शुरू हो गई। कड़ाके की बिजली की आवाज सुन लोगों की नींद खुल गई। बिजली इतनी जबरदस्त कड़की की रात में उजाला हो गया। जब लोग सुबह के समय सड़कों पर उतरे तो शुद्ध हवा में उन्होंने सांस ली। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार की तड़के मौसम का मिजाज अचानक बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। जबरदस्त आंधी के साथ बारिश ने दस्तक दी। इसका तापमान पर भी असर पड़ा। तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रविवार को लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

प्लाइवुड, हार्डवेयर और मॉड्यूलर किचन एसेसरीज से जुड़ा सारा सामान होलसेल दामों पर खरीदें: 9927019562




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here