कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर बस को रोककर की तोड़फोड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली से हरदोई जा रही निजी बस में कार सवार बदमाशों ने तोड़फोड़ की। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मेरठ के गांव ललियाना निवासी सलीम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बुधवार की रात उनकी बस का चालक आरिफ, परिचालक शाह आलम, कर्मवीर सिंह के साथ बस में सवार लेकर दिल्ली से हरदोई जा रहे थे। जैसे ही बस गांव अठसैनी के पास पहुंची तो कार में सवार होकर आए चार लोगों ने ओवरटेक कर बस कर रोक लिया। कार से उतरते ही फुरकान, अदनान, शहजर और उनके साथी ने बस में तोड़फोड़ की। तमंचे से गोली चला दी जो कि चालक के कान के बराबर से निकल गई। आरोपी धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
