दो सौ पशुओं का हत्यारा पुलिस के हत्थे चढ़ा

    0
    563






    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में करीब दो सौ मवेशियों का वध कर मांस व खाल बेचने के आरोपी को सिम्भावली पुलिस ने धर दबोचा।

    पुलिस ने बताया कि थाना सिम्भावली के अंतर्गत थाना हापुड़ देहात के गांव पटना मुरादपुर का नन्हे उर्फ शहजाद पशु वध मामले में गत 5 माह से वांछित चल रहा था। बदमाशों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत नन्हें उर्फ शहजाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अब तक करीब दो सौ पशुओं की हत्या कर उनका मांस व खाल बेच चुका है।

    वाहनों में जीपीएस न होना चोरों के लिए फायदेमंद सौदा, लगवाने के कॉल करें: 8979003261





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here