हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात के परिसर में मंगलवार को पुलिस और व्यापारियों के बीच बैठक का आयोजन हुआ जिसमें कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि मंडी परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस को मामले में उचित कार्रवाई करने की जरूरत है। देहात थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने कहा कि बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं जिससे पल-पल की गतिविधि पर निगाह रखी जा सके। देहात प्रभारी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे गुणवत्ता के साथ लगाए जाए। इस दौरान संजय अग्रवाल व्यापारी नेता, जगदीश प्रसाद, संजय गर्ग, मधुर कंसल, अभिषेक गोयल, सोनू बंसल, वीरेंद्र बिट्टू, अमित कुमार, इंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।