उद्योग बंधु की बैठक में गूंजा समस्याओं का मुद्दा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कलैक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार की अपराह्न जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जनपद के उद्यमी शामिल हुए और बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने की।
बैठक में उद्यमियों को बताया कि निवेश मित्र योजना के तहत अब तक 32582 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जिनमें से 20372 पत्रों की निस्तारण हो चुका है। इनमें 2872 आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए है। शेष का निस्तारण शीघ्र कर दिया जाएगा।
बैठक में उद्यमियों ने अतरपुरा चौपला से पक्काबाग तक नाले की सफाई, दिल्ली रोड पर बिजली ट्रिपिंग, मसूरी से औद्योगिक क्षेत्र तक नहर की पटरी पर निर्मित सड़क की मरम्मत, गांव पटना नई मंडी पर खड़ंजा व नाली निर्माण कराने आदि समस्याओं को उद्यमियों ने उठाया।
जिलाधिकारी ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि उद्यमियों के हितों की रक्षा व उनकी समस्याओं के निदान हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह वचनबद्ध है और सभी समस्याओं का निदान पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में होगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, उद्यमी विजय अग्रवाल (रवींद्र आय मिल), अमन गुप्ता, संजय गर्ग, आदि उपस्थित थे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457