
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक मामले में आधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि गांव बदरखा में एक घर जलकर राख हो गया था। ऐसे में परिजनों को काफी नुकसान हुआ था। पीड़ित पक्ष ने आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। ऐसे में किसानों ने ज्ञापन सोपा और पीड़ित परिवार को मदद दिलाने की मांग की। इस अवसर पर तंजीम चौधरी, मुजाहिद चौधरी, सोनू, रोहित त्यागी, शमीम बेगम, ममता चौहान, पूनम दीदी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447




























