मोहर्रम पर ताजियों की ऊंचाई 12-15 फुट तक रहे

0
35








मोहर्रम पर ताजियों की ऊंचाई 12-15 फुट तक रहे
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):हापुड के जिला अधिकारी अभिषेक पांडेय व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु एक बैठक बुधवार कोआयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में ताजियों की ऊंचाई 12 से 15 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और किसी नई परंपरा का परिपालन नहीं किया जाएगा। जनपद हापुड़ में मोहर्रम पर निकाले जाने वालों जुलूसो को शांति एवं परंपरागत तरीकों से निकाला जाए। पुलिस अधीक्षक ने समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि सामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और अफवाह का तत्काल खंडन करने के लिए तैयार रहेंगे। जिन मार्गो से जुलूस निकाला जाएगा उनके पूर्व में भ्रमण करते हुए समय से पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाए साथ ही जुलूस की वीडियोग्राफी और सीसीटीवी से निगरानी भी करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि वह समय से पूर्व शांति समिति की बैठक कर ले। अधिशासी अधिकारी भ्रमण कर मार्गो की स्थिति देख ले। कर्बला में प्रकाश व्यवस्था समुचित होनी चाहिए l विद्युत विभाग विद्युत पोल पर नीचे लटके हुए तारों को समय से पहले ठीक करा ले ताकि कोई दुर्घटना ना घटित हो। जुलूसों वाले मार्गो पर साफ –सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रहे l सड़कों पर कहीं भी जलभराव की स्थिति ना रहे।मोहर्रम का यह पर्व शांतिपूर्ण व सभी के सहयोग से मनाया जाना चाहिएl बैठक में अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्र अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेl

जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here