विद्युत विभाग उपभोक्ता की समस्याओ का निस्तारण करे:डीएम
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):हापुड के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा हेतु एक बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला अधिकारी को विद्युत विभाग की विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी, जिस पर जिला अधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधि द्वारा विद्युत विभाग की बिल संबंधित, घरेलू कनेक्शन, विद्युत पोल, जर्जर तार इत्यादि जो भी समस्याएं बैठक में प्रस्तुत की गई है उनका जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में जो भी समस्याएं प्राप्त होती हैं उसका ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना भी सुनिश्चित किया जाए l बैठक में विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित उपस्थित रहे।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
