
हापुड़ बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की कार्यकारिणी के लिए पांच पदों के लिए शुक्रवार को कचहरी परिसर में चुनाव सकुशल संपन्न हुए। पांच पदों पर 12 प्रत्याशी मैदान में उतरे। शनिवार को वोटों की गिनती होगी जिसके बाद परिणाम सामने आएंगे। चुनाव में 1284 मतदाताओं में से 1101 ने वोट डाले।
आपको बता दें कि हापुड़ के लिए चुनाव शुक्रवार को सकुशल संपन्न हुए। चुनाव के लिए कुल 1,283 मतदाता पंजीकृत थे। इससे पहले गुरुवार को 111 मतदाताओं ने टेंडर वोट डाले। शनिवार को वोटों की गिनती शुरू होगी।
चुनाव में अध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार त्यागी, पुरुषोत्तम वर्मा, देवेंद्र सिंह नवादा, सचिव पद पर रवि कुमार, कुलदीप सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद शाहिद, रमेश चंद्र लोधी, सह सचिव (प्रशासन) पद पर सुरजन सिंह सैनी, सलीम, सरफराज अली, सह सचिव (पुस्तकालय) पद पर आशीष शर्मा, विमल कुमार के बीच मुकाबला खड़े हुए। शेष पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं। शुक्रवार की सुबह 8:00 वोटिंग शुरू हुई जो शाम 5:00 बजे तक चली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न हुआ।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























