पिलखुवा में तीन सरिया व्यापारियों के यहां पहुंची जीएसटी विभाग की टीम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में सरिया व्यापारियों में उस समय हड़कंप मच किया जब केंद्रीय जीएसटी की तीन टीम सोमवार को पिलखुवा के तीन व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर पहुंची और दस्तावेज, मोबाइल व लैपटॉप को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। तीनों व्यापारियों के बयान दर्ज किए। इस दौरान पिलखुवा में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
दरअसल मुजफ्फरनगर के एक सरिया व्यापारी से लेनदेन के मामले में केंद्रीय जीएसटी विभाग की तीन टीम लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर पिलखुवा पहुंची जहां उन्होंने तीन सरिया व्यापारियों से पूछताछ की। जरूरी दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया। मुजफ्फरनगर के सरिया व्यापारी से हुए लेनदेन के बारे में जांच की जा रही है। केंद्रीय जीएसटी विभाग की टीम के पहुंचने से सरिया व्यापारियों में हड़कंप मचा है।
भाजपा हापुड़ उत्तरी मंडल अध्यक्ष के बेटे पर 65 लाख का जुर्माना:
वहीं आपको बता दे कि इससे पहले गाजियाबाद की जीएसटी विभाग की टीम ने शनिवार को बाबूगढ़ के गांव उपेड़ा में भाजपा हापुड़ उत्तरी मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग के पुत्र हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड निवासी शेंकी गर्ग की हापुड़ प्लाईवुड प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की थी। टीम ने तीन बोगस फर्मों से लेनदेन के मामले में शैंकी गर्ग से 65 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर जमा कराया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
