
दूल्हे के दोस्तों ने गाड़ी की छतों पर चढ़कर किया हुड़दंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई में बारात के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने कारों की छतों पर चढ़कर जमकर हुड़दंग मचाया। इस दौरान क्षेत्रवासी और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गांव में जब बारात पहुंची तो बारातियों ने कार की छतों पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। गाड़ियों की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट किया। इस दौरान आसपास मौजूद क्षेत्रवासियों में काफी नाराजगी देखी गई।
हापुड़ में गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमे देखा जा सकता है कि कुछ लोग गाड़ियों की छतों पर चढ़कर स्टंट कर रहे हैं, काफी हुड़दंग मचा रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

























