घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, मारपीट में दंपति का सिर फटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर पर कुछ दबंगों ने हमला बोल दिया और घर में मौजूद लोगों को बाहर निकाल कर जमकर पीटा। इस दौरान अनीस सैफी और उसकी पत्नी का सिर फट गया। मौके का लाइव वीडियो सामने आया है। घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार का है जब 50 वर्षीय अनीश सैफी और उसकी पत्नी पर कुछ दबंगों ने हमला बोल दिया। हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे आरोपियों ने इस दौरान जमकर मारपीट की और गाली गलौज कर पीड़ित पक्ष को जमकर पीटा जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घायलों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया। वहीं पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

