नियम विरुद्ध सड़कों पर दौड़ रहे 17 वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): सड़कों पर नियम विरुद्ध दौड़ने वाले वाहनों के खिलाफ एआरटीओ तथा यातायात पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। 1 अप्रैल से शुरू हुआ यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। शुक्रवार को हापुड़ के पीटीओ आशुतोष उपाध्याय तथा ट्रैफिक प्रभारी छविराम टीम के साथ क्षेत्र में उतरे और बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ने वाले ई रिक्शा व ऑटो के साथ-साथ नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को करीब 17 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और दो लाख का जुर्माना लगाया गया है। आपको बता दें कि इसी बीच चैकिंग अभियान के दौरान पास से गुजर रही है एक गाड़ी में तेज आवाज में गाने बज रहे थे जिसे पकड़ कर टीम ने सील कर दिया है। इस दौरान वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639

