मां कात्यायनी की पूजा कर युवतियों ने व्रत रखा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रों के छठे दिन श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी माता की पूजा-अर्चना करके परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। इस युवतियों ने विशेष व्रत रखा है। श्रद्धालुओं ने मां चंडी धाम, मां पथवारी, श्री मंशा देवी मंदिर, नव दुर्गा मंदिर तथा देवी मंदिर पर मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की। युवतियों ने मां कात्यायनी की विधि पूर्वक पूजा करके भगवान श्री कृष्ण जैसा पति मिलने की कामना की। हापुड के मंदिरों पर पुलिस विशेष रुप से तैनात दिखाई दी।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377

