तमंचे सप्लाई करने वाला गिरोह सक्रिय

0
42








तमंचे सप्लाई करने वाला गिरोह सक्रिय

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बदमाशों को तमंचे व कारतूस सप्लाई करने वाला गिरोह पुलिस के लिए चुनौती बना है और पुलिस गिरोह को नहीं पकड़ पा रही है। यदि जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ व धौलाना के अन्तर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हुई आपराधिक गतिविधियों पर नजर डालें तो यह तथ्य स्वतः ही उजागर होता है कि बदमाशों ने संघर्ष, डराने-धमकाने, पशु चोरी में अवैध हथियारों, तमंचे तथा कारतूस आदि का खुलकर प्रयोग हुआ है। हथियारों के प्रदर्शन व प्रयोग से यह तो निश्चित है कि जनपद के कोई ऐसा गैंग सक्रिय है जो बदमाशों को तमंचे व कारतूस सप्लाई करता है। पुलिस की मानें तो पुलिस ने गुंडों के विरुद्ध अभियान चलाकर गुंडों को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा है। डीआईजी के निर्देश पर जनपद में तमंचेधारियों के विरुद्ध अभियान भी चलाया जा रहा है और बदमाशों से तमंचे बरामद भी हुए है।

इसके अतिरिक्त संगीन अपराधों में वांछित बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलाई है। ऐसें सभी आरोपियों से पुलिस ने तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सूत्रों ने अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी बताया है कि आमतौर पर हापुड़ जनपद में ढाई से तीन हजार रुपए में तमंचा सहज ही उपलब्ध है कालाबाजारी में कारतूस भी सहज ही उपलब्ध हैं। नागरिकों का कहना है कि यदि पुलिस व प्रशासन कारतूसों की खरीद बेच कर निगरानी रखे तो अवैध हथियारों के धंधे पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है और अपराधों पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here